अंतरजाल की दुनिया और जीवन में मोहित शर्मा 'ज़हन' के बिखरे रत्नों में से कुछ...

Saturday, May 11, 2013

Badhna Zaroori Hai!

 ** बढ़ना ज़रूरी है **


 
अक्सर लोगो को उनकी किस्मत को कोसते हुए देखता हूँ। जिंदगी की बड़ी बातों से लेकर छोटी से छोटी बातों में अपने भाग्य का हवाला देने लगते है। मानता हूँ की किस्मत नाम की चीज़ होती है और इसका जीवन पर असर होता है पर अगर कोई काम करते वक़्त या उस से पहले यह फूटी किस्मत वाली बात सोचेंगे तो जितना अच्छा आप कर सकते है वो भी नहीं कर पायेंगे। किस्मत को मानिए पर इसको मन मे मत बिठाइये।

कहने का मतलब चाहे काबिलियत से कम ही सही पर जीवन मे रफ़्तार ज़रूर होनी चाहिए, मायूसी या हार मानने से काफी बेहतर धीमी रफ़्तार है। शायद जहाँ तक नज़र जाए वहां तक उम्मीद न लगे पर शायद जहाँ तक वो नज़र जाए वहाँ जाकर जब आप देखोगे तो इच्छित सफलता का मार्ग दिख जाये l

- Mohit Sharma ( Trendster)

No comments:

Post a Comment