अंतरजाल की दुनिया और जीवन में मोहित शर्मा 'ज़हन' के बिखरे रत्नों में से कुछ...

Wednesday, December 31, 2014

Comic Fan Fest 2014 Report

Comic Fan Fest 2014 (28 December 2014, Delhi)

28 दिसंबर को एक सफल आयोजन कॉमिक फैन फेस्ट 2014 में कुछ अच्छी यादों के साथ हिस्सा लेकर लौटा हूँ। यह इवेंट एक प्रयास है दिल्ली और आस-पास के क्षेत्रो में बसे कॉमिक्स के प्रशंषको को नियमित रूप से साथ लाने कि, उन बातों-मुद्दो पर लम्बे संवादों की जिन्हे वैसे दिनचर्या में हम किसी और के साथ कभी नहीं कर पाते। इसके आयोजक थे मोहनीश कनौजिया, आकाश कुमार, दीपक चौहान और संजय सिंह, जिन्हे कॉमिक फैन फेस्ट की सफलता का पूरा श्रेय जाता है। चाहे वो आये सभी फैंस को कोई रेयर कॉमिक, मैग्नेट स्टीकर देना हो या इवेंट के लिए बनाये गए ख़ास कस्टमाइज्ड कप्स और केक हो। 


इवेंट की ख़ास बात सही मात्रा में आये प्रशंषक, क्योकि ज़्यादा फैंस आने पर सिर्फ फॉर्मेलिटी तक बात रहती है और कम रहने पर इवेंट सा नहीं लगता। यहाँ सभी के साथ अच्छा वार्तालाप हुआ। फिर जगदीश जी, प्रदीप जी के छोटे साक्षात्कार हुए जिनमे उनके बारे में नयी बातें पता चली, कॉमिक्स बनने का प्रोसेस भी उन्होंने समझाया। उनके बाद कुछ बातें मैंने सभी से बाँटी। सुन्दर केक काटा गया, नाश्ता हुआ और सब लोगो ने विदा ली। मैं, रवि यादव जी और लोकेश गौतम रात वहीं रुके, जिसका इंतज़ाम दीपक जी ने करवाया। रवि भाई एक बहुमुखी प्रतिभाओं वाले इंसान है जो पहले विप्रो में काम कर चुके है अब एक टीचर है। लोकेश एक युवा इंजीनियर है और कला प्रेमी है, भारतीय लिटरेचर के अच्छी जानकारी है। इन दोनों के अनुभव सुनना, बातें बाँटना मज़ेदार था - दीपक भाई ने भी कुछ घंटे रुक कर महफ़िल जमायी। पवन भाई इवेंट में स्मार्टेस्ट बन्दे थे। शिवांक ने आयोजको की मदद करने के साथ-साथ अच्छा मनोरंजन किया। जिनसे पहली बार मिला और मिलने का अनुभव रोचक, मस्त रहा वो है - शुभांकित, राजीव, अविनाश, अयाज़, नागेश, जय। सबका उत्साह भयंकर था। कुछ लोग किन्ही कारणवश नहीं आ पाये उनसे अगले साल मिलने की आशा है।
 - मोहित शर्मा (ज़हन)

#comics #india #mohitness #trendster #event #delhi

Related Podcast @ SoundCloud :

2 comments: