अंतरजाल की दुनिया और जीवन में मोहित शर्मा 'ज़हन' के बिखरे रत्नों में से कुछ...

Saturday, March 23, 2013

ट्रेंडी बाबा के परवचन : ट्विटर पर कुतिया "सेलिब्रिटी".

नोट - कुतिया एक सिम्बोलिक शब्द है। जो इस तरह के दोनों पुरुषो और महिलाओं पर लागू होता है।

ट्रेंडी बाबा के परवचन : ट्विटर पर कुतिया "सेलिब्रिटी".


*) - पहले लोगो को फॉलो करो और उन्हें मैसेज करके बताओ की फॉलो कर दिया (गिडगिडाओ Plz follow mey back, no one likes me plz plz plz plz xD) वो आपको फॉलो बैक करेंगे। फिर कुछ दिनों बाद चुपके से एक कुतिया की चपलता से उन्हें अन-फॉलो कर दो। जब तुम धीरे-धीरे निरंतर कुतिया बने रहोगे तो एक दिन आएगा (जैसे हर कुत्ते-कुतिया का दिन आता है) की ये फॉलो करने और फॉलो करवाने वाला गैप बहुत बढ़ जायेगा। आप फॉलो तो 200 लोगो को कर रहे होंगे पर आपको फॉलो करने वाले 2000 होंगे
जिस से लोगो को भ्रम होगा की आप कोई सेलेब्रिटी या ख़ास बन्दे हो जो इतने लोग आपको फॉलो कर रहे है जबकि असल मे आप एक खूबसूरत कुतिया हो।


*) - हजारो लोगो की पब्लिक ट्विटस मे से कुछ छोटे अकाउंट्स कि अच्छी, रोचक ट्विटस उठाओ (मैन्युअल टाइपिंग) और दावा करो की मेरी बातें ओरिजिनल है। मेरा कुतियापन पवित्र है। बीच-बीच मे आपकी अपनी कुछ साधारण पोस्ट्स तो रहेंगी ही .... वो ख़ास ट्विटस ढकने के लिये।

*) - कूल डूड़, समाज सुधारक वाली छवि के साथ जियो चाहे तुम्हारा ठरकीपन की हद पार
करते हुए दिन मे नयी, अनजान लड़कियों को 56 प्राइवेट मैसेजस और 32 लड़कियों की फ़िज़ूल की बातें री-ट्विट का एवरेज हो। किसी को शक न हो इसलिए कभी-कबार किसी लड़के या पुरुष सेलिब्रिटी को री-ट्विट कर दो।


*) - की-वर्ड्स, ट्रेंडिंग वर्ड्स की माँ-बहन तोलते हुए सब हपक दो की सर्च इंजन भी तुमसे पूछे कि बता तू कितनी बड़ी कुतिया है?*) - सेलिब्रिटीज, मशहूर लोगो के धान बो दो, मैसेजस, री-ट्विटस, रिफरेन्सस से और जब वो महीनो बाद तंग आकर आपके लिए 2-4
लाइन्स का एक मैसेज करें तो उसका स्क्रीनशॉट लो और .....पब्लिक की पब्लिक में ले लो। जितना छोटा, लोकल सेलिब्रिटी उतने ज्यादा चांस जल्दी और बड़े रिप्लाई आने के।

( मोहित शर्मा ( ट्रेंडी बाबा )

No comments:

Post a Comment