अंतरजाल की दुनिया और जीवन में मोहित शर्मा 'ज़हन' के बिखरे रत्नों में से कुछ...

Wednesday, December 31, 2014

Comic Fan Fest 2014 Report

Comic Fan Fest 2014 (28 December 2014, Delhi)

28 दिसंबर को एक सफल आयोजन कॉमिक फैन फेस्ट 2014 में कुछ अच्छी यादों के साथ हिस्सा लेकर लौटा हूँ। यह इवेंट एक प्रयास है दिल्ली और आस-पास के क्षेत्रो में बसे कॉमिक्स के प्रशंषको को नियमित रूप से साथ लाने कि, उन बातों-मुद्दो पर लम्बे संवादों की जिन्हे वैसे दिनचर्या में हम किसी और के साथ कभी नहीं कर पाते। इसके आयोजक थे मोहनीश कनौजिया, आकाश कुमार, दीपक चौहान और संजय सिंह, जिन्हे कॉमिक फैन फेस्ट की सफलता का पूरा श्रेय जाता है। चाहे वो आये सभी फैंस को कोई रेयर कॉमिक, मैग्नेट स्टीकर देना हो या इवेंट के लिए बनाये गए ख़ास कस्टमाइज्ड कप्स और केक हो। 


इवेंट की ख़ास बात सही मात्रा में आये प्रशंषक, क्योकि ज़्यादा फैंस आने पर सिर्फ फॉर्मेलिटी तक बात रहती है और कम रहने पर इवेंट सा नहीं लगता। यहाँ सभी के साथ अच्छा वार्तालाप हुआ। फिर जगदीश जी, प्रदीप जी के छोटे साक्षात्कार हुए जिनमे उनके बारे में नयी बातें पता चली, कॉमिक्स बनने का प्रोसेस भी उन्होंने समझाया। उनके बाद कुछ बातें मैंने सभी से बाँटी। सुन्दर केक काटा गया, नाश्ता हुआ और सब लोगो ने विदा ली। मैं, रवि यादव जी और लोकेश गौतम रात वहीं रुके, जिसका इंतज़ाम दीपक जी ने करवाया। रवि भाई एक बहुमुखी प्रतिभाओं वाले इंसान है जो पहले विप्रो में काम कर चुके है अब एक टीचर है। लोकेश एक युवा इंजीनियर है और कला प्रेमी है, भारतीय लिटरेचर के अच्छी जानकारी है। इन दोनों के अनुभव सुनना, बातें बाँटना मज़ेदार था - दीपक भाई ने भी कुछ घंटे रुक कर महफ़िल जमायी। पवन भाई इवेंट में स्मार्टेस्ट बन्दे थे। शिवांक ने आयोजको की मदद करने के साथ-साथ अच्छा मनोरंजन किया। जिनसे पहली बार मिला और मिलने का अनुभव रोचक, मस्त रहा वो है - शुभांकित, राजीव, अविनाश, अयाज़, नागेश, जय। सबका उत्साह भयंकर था। कुछ लोग किन्ही कारणवश नहीं आ पाये उनसे अगले साल मिलने की आशा है।
 - मोहित शर्मा (ज़हन)

#comics #india #mohitness #trendster #event #delhi

Related Podcast @ SoundCloud :

Friday, December 26, 2014

Podcast No. 4, 5 (Comics Memories Series)


Comic Artist, Writer, Translator Bharat Negi ji Tribute Podcast

भरत नेगी जी को समर्पित यह पॉडकास्ट, मेरा निवेदन है ज़रूर सुने और शेयर करें। 

कुछ ऐसी स्थिति थी रिकॉर्ड करते समय की ठंड में ठिठुरते हुए अटक-अटक कर पर एकबार में यह पॉडकास्ट पूरी की है, आशा है पसंद आएगी। #freelancetalents #bharatnegi#trendster #mohitness #podcast 

https://soundcloud.com/mohit-trendster/remembering-artist-bharat-negi

पनौती अटैक (Comics Memories Podcast # 05) - Mohit Trendster
Ek bachche ka panauti bhara din jisme aakhirkar usko comics aur nanhe samrat ka sahara mila. 10 Minutes ki yeh podcast aapki khidmat mey pesh hai....

#india #comics #mohitness #trendster #freelancetalents #podcast #hindi

https://soundcloud.com/mohit-trendster/panauti-attack-comics-memories
- Mohit Trendster #mohitness
Soundcloud Channel:

Tuesday, December 23, 2014

Aaj phir us dar se lautna hua.... - मोहित शर्मा (ज़हन)



Aaj phir us dar se lautna hua….
Ek Raah mujrim tang thi,
Do musafiron ka saath chalna hua,
Ek pyaar betarteeb yun…
Kitne shikven aur ek muflis shukriya,
Aaj phir us dar se Lautna hua !

Koshish rahegi umr bhar,
Ek naam par nikle dua…
Jin kamro mey Tanhaai thi,
Wahin yaadon se milna hua..
Aaj phir us dar se lautna hua !

Jo vaayda aankhon mey hua,
Veeranon mein Armaano ka majma laga
Parda naa hone ka malaal unhe,
Jab shafaaq-O-shabhnam thi darmiyaa,
Aaj phir us dar se lautna hua !

Khudgarz kab patjhad laga,
Saawan kasam dene laga…
Ek khwaab dil ke kareeb tha,
Khwaishon mein jo shaheed hua…
Tab himmat se haara karte the…
Ab kismet se haare jua…
Aaj phir us dar se lautna hua !

Jiske shafugta hone par jashn tha,
Jaane kahan wo gum hua,
Jinse rooh wabasta thi,
Kis mod wo Tanha hua,
Aaj phir us dar se lautna hua….

-------X------X-----X-----X----X----X----X-------

आज फिर उस दर से लौटना हुआ

आज फिर उस दर से लौटना हुआ
एक राह मुज़रिम तंग थी,
2 मुसाफिरों का साथ चलना हुआ,
एक प्यार बेतरतीब यूँ
कितने शिक़वे और एक मुफ़लिस शुक्रिया,
आज फिर उस दर से लौटना हुआ

कोशिश रहेगी उम्र भर,
एक नाम पर निकले दुआ,
जिन कमरो में तन्हाई थी,
वहीं यादों से मिलना हुआ,
आज फिर उस दर से लौटना हुआ….

जो वायदा आँखों में हुआ,
वीरानों में अरमानों का मजमा लगा,
पर्दा ना होने का मलाल उन्हें,
जब शफ़ाक़ ओ शभनम दरमियाँ
आज फिर उस दर से लौटना हुआ

खुदगर्ज़ कब पतझड़ लगा,
सावन कसम देने लगा,
एक ख्वाब दिल के करीब था,
ख्वाइशों में जो शहीद हुआ
तब हिम्मत से हारा करते थे,
अब किस्मत से हारे जुआ
आज फिर उस दर से लौटना हुआ

जिसके शगुफ़्ता होने पर जश्न था,
जाने कहाँ वो गुम हुआ,
जिनसे रूह वाबस्ता थी,
किस मोड़ वो तन्हा हुआ?
आज फिर उस दर से लौटना हुआ….

- मोहित शर्मा (ज़हन)

#mohitness #trendster #trendybaba #freelancetalents

Wednesday, December 17, 2014

Jhootha Na Sahi (ICUFC Comics)


झूठा ना सही
चित्र - आयुष झा 

परिकल्पना, कथा - मोहित शर्मा (ज़हन)

रंग, सुलेख - युद्धवीर सिंह #ICUFC #ICUFC_Comics


Bangla version translated by Soumendra Majumder - "Mithyer Mando Mithai" published by Bangla Books, Bangla PDF earlier this year.