Becoming one of the top 500 TWG fighters is quite difficult but the journey from top 150 to rank #1 is fight for every rank. This is the third time (from different profiles), I am into top 100 (and now top 75) with new account. Now, my goal is to breach the rank #50 mark (achieved once before with my now retired Trendster profile.
Enjoying Head Ball 2 game, addictive with many competitive players. Won basic league but ranked #2 in other 2 leagues. I won't play this game for long but still a nice game!
RM team is deleting non-active players which increased the competition in League 2. I successfully negated initial challenges of season 62 but now all remaining matches are against higher level players. Relying on optimum power boosts and combos at the right time to maintain the podium finish by the end of season.
Expected 4-0 clean sweep against Kackbot and OC in the last couple of matches. However, they played well to reduce victory margin by a point.
TWG League is a round-robin format league with 19 players. With people playing the game and adding skills, armor, moves etc to their builds for years its quite hard to win a league. That's why often same bunch of top 15 players win leagues on a regular basis. Well, not this time!
I bounced back from #16 in another league to grab the league title.
Comics Junction team announced that this edition of Comics Planet magazine is a theme based issue and the theme of this issue is...."Me". Thank you for this honor, CFS team! They included 12-13 year-old stories and even typed in Devnagri as some of the stories were in Roman Hindi/Hinglish. #Humbled
Won the last league match by 3-1 for silver medal. Since it is a round-robin format so the places are not decided in traditional knockout format.
1 Point = 33.33% of energy bar damage and if one wins without any damage from opponent then they get a Bonus point. 33.33% of 730 (my total energy at that time) is 243.3 and the energy bar here says 250. I won silver by 0.66% margin.
Season 57 (League 3) standings
Raminad did everything right and even defeated me twice in this league but as luck would have it I defeated the table topper DH and got 2 victories against stronger Megamatik to level the points in the later stages of L3.
फ्लाई ड्रीम प्रकाशन और कहानियां ऐप के सौजन्य से मई 2020 और जून 2020 में "कलरब्लाइंड बालम" से जुड़ी कुछ प्रतियोगिताएं और क्विज आयोजित किए गए। ऐप, वेबसाइट और सोशल मीडिया पेज से कुछ झलकियां।
This is how the table looks like after almost 2 round-robin battles (25 Matches). Champion is confirmed but still many possibilities in podium cluster (2-4). Also, currently at #9 Asimov (BMI 17) can get easy farewell consolation victory over BD (BMI 9) and #8 place finish as Wyr (BMI 20) is unlikely to win against the in-form, stronger Raminad (BMI 57).
Any victory margin for Megamatik (except 3-2) guarantees silver medal and even with 3-2 they tie for second place. Trendster needs (3-1, 3-0 or 4-0) win to secure #2 league finish. The loser of Trendster vs. Megamatik battle will finish #4. So, its either silver or nothing match for these two. Raminad's consistent performance is paying off and he just have to win by (4-0) in final league match to make his case stronger. In case of tie with 71/70 points, the overall standing in other tables like total damage absorbed, total damage dealt, total number of critical hits, dodges etc will be considered.
मोहित शर्मा जी, जो की मोहित शर्मा 'जहन' नाम से बेहतर जाने जाते हैं , तथा दोस्तों और अपने फैंस के बीच ' ट्रेंडी बाबा ' के उपनाम से भी प्रसिद्ध हैं , वर्ष 1999 से लेखन में कार्यरत हैं। जब उन्होंने कक्षा 6 में अध्ययनरत ही कारगिल युद्ध के वीरों को समर्पित एक कविता लिखी थी, जो उस समय ' राष्ट्रीय सहारा ' में प्रकाशित हुई थी, मौजूदा समय की बात करें तो कॉमिक्स फैन्स की दुनिया में शायद ही कोई ऐसा फैन होगा जो मोहित जी के नाम और काम से परिचित नहीं होगा , क्योंकि तबसे लेकर अब तक मोहित जी के कई साझा संकलन , कॉमिक्स, ईबुक्स एवम प्रिंटेड किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं, इन सब से गुजरते हुए आपने " फ्रीलांस टैलेंट्स " और " इंडियन कॉमिक फैंडम " नामक उपक्रमो की भी शुरुआत की।
प्रस्तुत क़िताब के बारे में आपको बता दें कि इसमें 90+ लघु-कहानियों का संकलन मौजूद है। जिसमें आपको हर स्वाद का ' मोहितपन '
मिलेगा, ये कहानियां आपको हंसाएगी, रुलायेंगी , और जरूरत के हिसाब से धिक्कारेंगी भी, चूंकि मोहित जी लेखन में अपने प्रयोगों के लिए भी प्रसिद्ध हैं तो ऐसे में आपके लिए ये संकलन एक खज़ाने से कम नहीं साबित होगा।
-------------
बकौल मोहित जी ,
" इस संकलन की कहानियों में इन छोटी-छोटी बातों को पिरोने की कोशिश की है। मुझे पता नहीं कि आपकी ज़िन्दगी में कौनसा दौर चल रहा है पर मैं उम्मीद करता हूं कि इन कहानियों को पढ़ने के बाद आप ऐसी बातों की डोर पकड़े हर दौर में अपने दिल को दिलासा देंगे। हास्य, निराशा, हार-जीत, डार्क, उम्मीद, उम्र, सबक के फ्लेवर हैं। अगर कोई फ्लेवर जुबां को पसंद न आए तो परेशान न हों, शायद एक-दो पन्नों बाद आपकी पसंद का स्वाद आ जाये "
कलरब्लाइंड बालम किताब की कहानियों पर यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। जो लोग कहानियां पढ़ चुके हैं उनके लिए आकर्षक इनाम जीतने का मौका। आज प्रतियोगिता का पहला दिन है। यह 4-5 दिन चलेगी।
Kahaniya.com पेज से साभार -
"Kahaniya.com और FlyDreams Publications की एक्सक्लूसिव सीरीज़ के अंतर्गत लॉन्च हुई मोहित शर्मा जी की किताब 'कलर ब्लाइंड बालम' की कहानियों से आज से अगले पाँच दिनों तक एक क्विज हमारी एप्लिकेशन पर चलाया जायेगा, जिसके लिए विजेता प्रतिभागियों को उपहार दिये जायेंगे। आप सभी इस बेहतरीन सीरीज़ को पढ़ने के लिये नीचे दिये गये लिंक पर जा सकते हैं। यह सीरीज़ आप हमारी एप्लिकेशन पर भी पढ़ सकते हैं। क्विज खेलने के लिए आपको एप्लिकेशन ज़रूर डाउनलोड करनी होगी। इस क्विज में शाम 6 से रात के 9 बजे तक आप हमारी एप्लिकेशन पर भाग ले सकते हैं। आज के प्रश्न शुरु की तीन कहानियों से पूछे जायेंगे।"
"पिछले कई सालों से ब्लॉग और कई फैन फिक्शन लिख चुके मोहित शर्मा का नाम पाठकों के लिए किताबी दुनिया मे नया जरूर होगा, लेकिन हिंदी लेखन में कोई नया नहीं है। इंटरनेट के इस युग में शार्ट फिल्म्स से लेकर, कॉमिक्स, ब्लॉग हर जगह अपनी उपस्थिति दर्ज करवा चुके हैं। मोहित शर्मा कहानियों को नई तरह से देखना जानते हैं साथ ही यह कहानियों को खास मुकाम पर पहुंचाना जानते हैं। इनकी कहानियां अलग-अलग विषय में होती है। तो तैयार रहिए, क्योंकि जल्द ही आप पढ़ेंगे इनकी कहानियां इनकी नई किताब "कुछ मीटर पर ज़िन्दगी" में।"
Exciting, competitive browser game Robomaniac. Finished sixth in my debut Season and Promoted to League 3 (M2) in Season 57. This is my progress after 5 matches (total 26). The format is round-robin. I Hope to break into Top 2 Leagues after this season.
#03 after 13 matches in ongoing WG Championship (TWG Massively multiplayer online game). 16 games remaining... #TWG#mohitness#mohit_trendster#ज़हन#मोहित_शर्मा_ज़हन#गेम#game#MMO#TWG2020